LOADING...
विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज इस सूची में पहले स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी

Aug 06, 2025
06:53 pm

क्या है खबर?

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड और भारत के बीच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। ओवल टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज ने विदेशी जमीन पर किसी भी टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (प्रति विकेट दर) दर्ज की। ऐसे में नजर डालते हैं उन भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने विदेश में किसी एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है।

#1

मोहम्मद सिराज 48.3 बनाम इंग्लैंड 

सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और कुल 185.3 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 23 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस दौरान उनकी औसत 32.43 की रही और 2 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल लिए। सिराज का प्रति विकेट स्ट्राइक रेट 48.3 का रहा, जो विदेशी जमीन पर किसी भी टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। यह प्रदर्शन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।

#2

जसप्रीत बुमराह-48.7 बनाम इंग्लैंड

सिराज ने अब इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। इस सूची में दूसरे स्थान पर बुमराह ही हैं। उन्होंने 2021-22 की इंग्लैंड सीरीज के दौरान 5 टेस्ट में 23 विकेट झटके थे। उस सीरीज में उनकी औसत 22.47 की थी। बुमराह की स्ट्राइक रेट 48.7 की रही थी। बुमराह सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच वर्कलोड के कारण नहीं खेल पाए थे।

#3

इरापल्ली प्रसन्ना- 49.4 बनाम न्यूजीलैंड 

पूर्व स्पिन दिग्गज इरापल्ली प्रसन्ना ने भारतीय टीम की पहली विदेशी टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मंसूर अली खान पटौदी की अगुवाई में भारत ने 1967-68 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 3-1 से हराया था। 4 मैचों की उस सीरीज में प्रसन्ना सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 18.79 की शानदार औसत से 24 विकेट झटके। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 49.4 की रही थी। यह प्रदर्शन भारत की ऐतिहासिक जीत का सबसे बड़ा आधार बना।

जानकारी

कपिल देव चौथे स्थान पर 

सिराज, बुमराह और प्रसन्ना ही ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने विदेशी टेस्ट सीरीज में 50 से कम स्ट्राइक रेट दर्ज करते हुए गेंदबाजी की है। चौथे स्थान पर कपिल देव हैं। उन्होंने 1982/83 के पाकिस्तान दौरे पर 51.3 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की थी।