एशिया कप: वापसी से पहले केएल राहुल का अहम बयान, कहा- रिकवरी के दौरान उतार-चढ़ाव आए
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट उबरने के बाद पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी के लिए तैयार हैं।
राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से ही वह वापसी के लिए संघर्षरत थे।
वापसी ने पूर्व राहुल ने एक इंटरव्यू में बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए।
बयान
तय समय पर वापसी करने से खुश हूं- राहुल
राहुल ने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। टीम के साथ वापस आकर अच्छा लग रहा है। मुझे काफी समय हो गया है। मुझे खुशी है कि सब कुछ तय समय पर हुआ और मैं फिटनेस के उचित स्तर को पाने में सफल रहा।"
राहुल ने आगे कहा, "जब मुझे चोट लगी थी तब स्कैन के बाद साफ हो गया था कि चोट बड़ी है और सही होने के लिए मुझे इसकी सर्जरी करानी पड़ेगी।"
बयान
"डर और दर्द से छुटकारा पाना एक बड़ी चुनौती होती है"
राहुल ने आगे कहा, "कभी-कभी आप खुद से ही एक मानसिक लड़ाई लड़ते हैं। कई बार चोट आपको कौशल पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति नहीं देती है। उस डर और दर्द से छुटकारा पाना वास्तव में एक बड़ी चुनौती होती है।"
उन्होंने कहा, "यह ऐसा समय होता है जहां जल्दबाजी काम नहीं देती। उस समय सब्र से काम लेना होता है। NCA प्रशिक्षकों और फिजियो के निर्देशन में मुझे चोट से उबरने में मदद मिली।"
रिपोर्ट
ईशान और राहुल में से किसे मिलेगा मौका?
ईशान किशन इस समय वनडे क्रिकेट में शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में मुश्किल हालात में 81 गेंद में 82 रन की पारी खेली थी।
इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक जमाए थे।
ईशान की फॉर्म को देखते हुए अब राहुल का टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होता जा रहा है। टीम मैनेजमेंट के लिए यह निर्णय काफी मुश्किल रहने वाला है।
रिपोर्ट
राहुल की नजर इन रिकॉर्ड्स पर
राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूप को मिलाकर 173 मैच खेले हैं।
उन्होंने 37.66 की औसत के साथ 6,893 रन बनाए हैं। 199 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 14 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 7,000 रन पूरा करने के बेहत करीब हैं। इसके साथ ही वह 114 रन और बनाते ही अपने वनडे करियर में 2,000 रन का आंकड़ा छू लेंगे।
रिपोर्ट
राहुल के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं।
52 पारियों में इस स्टार खिलाड़ी ने 45.13 की शानदार औसत के साथ 1,986 रन बनाए हैं।
112 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल अपने वनडे करियर में 8 बार नाबाद भी रहे हैं।
राहुल ने अपना पहला वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था।