Page Loader
केएल राहुल ने इस साल अपने प्रदर्शन से किया निराश, जानिए उनके आंकड़े
केएल राहुल इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जमा सके (तस्वीर:टि्वटर@ICC)

केएल राहुल ने इस साल अपने प्रदर्शन से किया निराश, जानिए उनके आंकड़े

Dec 26, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी की थी। वे भाग्यशाली रहे और भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली। ये बतौर टेस्ट कप्तान उनकी पहली सीरीज जीत भी रही। कुलदीप यादव को दूसरे मैच से ड्रॉप करने के फैसले ने सुर्खियां बटोरी, वहीं अपने बल्लेबाजी फॉर्म के कारण वे सवालों के घेरे में रहे। आइये जानते हैं इस साल उनके प्रदर्शन के बारे में।

2022

2022 में राहुल का प्रदर्शन

राहुल ने 2022 में 30 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.68 की औसत से 822 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 17.12, वनडे में 27.88 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 28.93 का रहा। तीनों फॉर्मेट में राहुल का स्ट्राइक रेट क्रमशः 36.14, 80.19 और 126.53 का रहा। उन्होंने घर से बाहर 13 मैचों में 21.18 की औसत से 339 रन बनाए। राहुल का इस साल घर में औसत 44.60 का रहा।

टेस्ट क्रिकेट

राहुल ने आखिरी बार जनवरी में लगाई थी टेस्ट फिफ्टी

राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट शतक पिछले साल दिसंबर में लगाया था। तब उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (26 दिसंबर, 2021) शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने इस साल जनवरी के बाद से 25 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है। तब से लेकर उनके टेस्ट स्कोर 23, 50, 8, 12, 10, 22, 23, 10 और 2 रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रही, जिसके बाद अब उनके आलोचक मुखर हो गए हैं।

वनडे क्रिकेट

राहुल की वनडे में कैसी रही फॉर्म?

राहुल ने साल 2022 में 10 वनडे मैचों में 251 रन बनाए। इस वर्ष वनडे में उनके बल्ले से केवल दो अर्द्धशतक ही निकले, एक बांग्लादेश के खिलाफ और दूसरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ। खास बात ये है कि राहुल ने 10 में से नौ वनडे मैच विदेशी धरती पर ही खेले। इस साल वनडे क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत केवल 27.88 का रहा, जो उनके कद से कहीं भी मेल नहीं खाता है।

जानकारी

इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राहुल का प्रदर्शन

राहुल ने इस साल 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। 16 पारियों में उन्होंने 28.93 की औसत और 126.53 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए। 62 के उच्चतम स्कोर के साथ इस साल उन्होंने इस फॉर्मेट में छह अर्धशतक भी जमाए।

टी-20 विश्व कप 2022

टी-20 विश्व कप 2022 में राहुल का प्रदर्शन कैसा रहा?

राहुल का टी-20 विश्व कप 2022 में प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा। वह अपने पहले तीन मैचों में तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए और केवल 4, 9 और 9 के स्कोर ही बना पाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में 32 गेंदों में 50 रन बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें मैच में उन्होंने फिर अर्धशतक (51) जमाते हुए राहत की सांस ली। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में एक गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हो गए।

IPL 2022

IPL 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन राहुल के

राहुल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 15 मैचों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे। राहुल ने 2022 सीजन में 135.38 का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज जोस बटलर (863) सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। राहुल ने अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।