LOADING...
इंग्लैंड में खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 
जडेजा ने बल्लेबाजी में किया उम्दा प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड में खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

Aug 03, 2025
08:50 pm

क्या है खबर?

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम से 3 बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन बनाए, जिसमें रविंद्र जडेजा भी शामिल रहे। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी में निरंतरता से रन बनाए। इस अनुभवी ऑलराउंडर ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 500 रन का आंकड़ा पार किया। इस बीच इंग्लैंड में खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 50+ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

रविंद्र जडेजा (6 स्कोर, 2025)

जडेजा ने सभी 5 टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसकी 10 पारियों में 86 की शानदार औसत से 516 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। वह इस सीरीज में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके साथ-साथ वह किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

#2 

सुनील गावस्कर (5 स्कोर, 1979)

पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के दौरे पर जोरदार प्रदर्शन किया था। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 77.42 की औसत के साथ 542 रन बनाए थे। उन्होंने एक दोहरा शतक (221) लगाने के साथ-साथ 4 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने उस इंग्लैंड दौरे पर 55 चौके लगाए। हालांकि, वह कोई छक्का नहीं लगा सके थे। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 400 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका था।

#3 

विराट कोहली (5 स्कोर, 2018)

इंग्लैंड ने 2018 में अपने घर पर खेलते हुए भारत को 4-1 से हराया था। भले ही उस सीरीज में भारतीय टीम को शिकस्त मिली थी, लेकिन विराट कोहली ने बल्लेबाजी में अलग स्तर का खेल दिखाया था। उन्होंने 10 पारियों में 59.30 की औसत के साथ 593 रन बनाए थे। कोहली ने 149 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उस सीरीज में 3 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे।

#4 

ऋषभ पंत (5 स्कोर, 2025)

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट की 7 पारियों में 68.42 की उम्दा औसत के साथ 479 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने सीरीज के पहले लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स, एजबेस्टन और मैनचेस्टर टेस्ट में 1-1 अर्धशतक लगाए थे। पंत ने इस सीरीज में 17 छक्के और 49 चौके भी लगाए।