श्रीलंका की सरजमीं पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 27 जुलाई से टी-20 सीरीज शुरू हो जाएगी। 3 मैचों की इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद अब सूर्यकुमार के ऊपर बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी होगी। इस बीच श्रीलंका में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेली गई सबसे बड़ी पारियों पर एक नजर डालते हैं।
शिखर धवन (90 रन, 2018)
2018 में निदहास ट्रॉफी में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने कोलंबो में खेले गए मुकाबले में 49 गेंदों पर 90 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। उनकी पारी की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/5 का स्कोर बनाया था और जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
रोहित शर्मा (89 रन, 2018)
रोहित शर्मा ने 2018 में हुए निदहास ट्रॉफी के पांचवें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 61 गेंदों पर 89 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान ने अपनी उस पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए थे। कोलंबो में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 159/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
रोहित शर्मा (56 रन, 2018)
2018 में हुए निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। जीत के लिए मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उस मुकाबले के आखिर में दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई थी।
शिखर धवन (55 रन, 2018)
2018 में हुए निदहास ट्रॉफी के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ धवन ने 43 गेंदों पर 55 रन बनाए थे। वह तस्किन अहमद की गेंद पर आउट हुए थे। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे, जिसमें जयदेव उनादकट ने 3 विकेट लिए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धवन की पारी की मदद से 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।