न्यूजीलैंड बनाम भारत: पांचवें टी-20 में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, राहुल रच सकते हैं इतिहास
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का अंतिम मैच रविवार, 02 फरवरी को माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अभी तक एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में भारत माउंट माउनगानुई के अपने डेब्यू मैच में जीत दर्ज करना चाहेगा।
वहीं, इस सीरीज़ का चार मैच हार चुकी न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी।
पांचवें टी-20 में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार लगातार पांच टी-20 जीत सकता है भारत
पांचवें टी-20 में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में लगातार पांच टी-20 हराने वाली पहली टीम बन सकती है। इसके साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली विश्व की चौथी टीम भी बन सकती है।
इतिहास
पांचवें टी-20 में केएल राहुल रच सकते हैं इतिहास
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल में दो अर्धशतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में राहुल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर एमएस धोनी के सबसे ज्यादा (2) अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
ऐसे में पांचवें टी-20 में अर्धशतक लगाकर राहुल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
'मैन ऑफ द मैच'
सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में 12-12 'मैन ऑफ द मैच' जीते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में कोहली इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं।
साथ ही पांचवें टी-20 में शतक लगाकर कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन सकते हैं।
रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं विलियमसन
टी-20 इंटरनेशनल में केन विलियमसन के नाम बतौर कप्तान 42 मैचों में 1,243 रन हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ पांचवें टी-20 में विलियमसन 31 रन बनाकर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
वर्तमान में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस के नाम है। प्लेसिस ने टी-20 इंटरनेशनल के 40 मैचों में बतौर कप्तान 1,273 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (1,137) हैं।
कोहली-टेलर
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली और रॉस टेलर
कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 2,794 रन हैं। पांचवें टी-20 में सिर्फ छह रन बनाकर कोहली इस फॉर्मेट में 2,800 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
वहीं, पांचवें टी-20 में 44 रन बनाकर रॉस टेलर टी-20 इंटरनेशनल में 1,900 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे और विश्व के 12वें खिलाड़ी बन सकते हैं।
टेलर (1,856) के पास टी-20 इंटरनेशनल करियर रन में आरोन फिंच (1,878) और तिलकरत्ने दिलशान (1,889) को पीछे छोड़ने का मौका है।
जानकारी
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
पांचवें टी-20 में दो कैच पकड़ कर किंग कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। वर्तमान में यह रिकॉर्ड सुरेश रैना (42 कैच) के नाम है। वहीं, रोहित शर्मा (40 कैच) भी इस रेस में बन हुए हैं।
विकेट
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ बन सकते हैं युजवेंद्र चहल
चहल के नाम 41 टी-20 इंटरनेशनल में 55 विकेट हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में दो विकेट लेकर चहल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं।
जडेजा (39 विकेट) पांचवें टी-20 में तीन विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन सकते हैं।
एक विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर और दो विकेट लेकर वाशिंग्टन सुंदर टी-20 इंटरनेशनल में 20 विकेट पूरे कर सकते हैं।