
'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली का जिक्र, भारतीय सेना ने कही ये बात
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी।
खेल के सबसे बड़े प्रारूप को अलविदा कहने के साथ ही कोहली को मिलने वाली शुभकामनाओं का दौर जारी है।
इसी क्रम में भारतीय सेना के सैन्य संचालन के महानिदेशक (DGMO) राजीव घई ने पूर्व कप्तान के संन्यास पर दिल छूने वाली बात कही है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं कोहली- राजीव घई
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी और फिलहाल दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम को लेकर सहमति बनी है।
घई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज क्रिकेट पर बात करने का दिन नहीं है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, हर भारतीय की तरह वह हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं।"
उन्होंने कोहली की तुलना देश के भरोसेमदं और अभेद हथियार से की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें DGMO का वीडियो
Virat Kohli is my favourite cricketer, says DGMO Rajiv Ghai, as he explains Indian response to thwart Pakistani attack. #IndianArmy #DGMOIndia #IndiaPakistanWar #ViratKohliretirement #ViratKohli #Ceasefire #DGMOtalks pic.twitter.com/AbA2lwmtIS
— Punjabi Ekta (@PunjabiEktaTV) May 12, 2025
करियर
बेमिसाल रहा कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं।
इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है। कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।