अंडर-19 विश्व कप फाइनल के बाद खिलाड़ियों में लड़ाई, बांग्लादेशी कप्तान ने मांगी माफी
बीते रविवार को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी जश्न मनाते समय अपनी हद पार कर गए। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ धक्का-मुक्की की और माहौल काफी तनाव वाला हो गया। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने इस घटना को काफी गंदा बताया और कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बेहद गंदा काम किया- गर्ग
मैच के बाद गर्ग ने कहा, "हमने आक्रामकता नहीं दिखाई। हमने सोचा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। हालांकि, उनका रिएक्शन काफी गंदा था। मेरे ख्याल से उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन ठीक है।"
बांग्लादेशी कप्तान ने मांगी माफी
बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया और कहा कि वे सभी भावुक हो गए थे। उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ। मेरे ख्याल से फाइनल में खिलाड़ी भावुक हो जाते हैं और जीत मिलने के बाद उनकी ऊर्जा काफी ज़्यादा थी।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था और वे अपनी टीम की तरफ से माफी मांगते हैं।
मैच के बाद भिड़ गए थे दोनों टीमों के खिलाड़ी
मैच समाप्त होने के बाद एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है। दोनों टीमों के सपोर्ट स्टॉफ ने बीच में आकर हाथापाई होने से तो बचा लिया, लेकिन खिलाड़ियों का गुस्सा साफ तौर पर दिख रहा था। बांग्लादेश का एक खिलाड़ी बल्ला लिए भारतीय खिलाड़ियों की तरफ बढ़ते भी देखा गया।
धक्का-मुक्की का वीडियो
इस प्रकार बांग्लादेश ने जीता अपना पहला अंडर-19 विश्व कप
अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 177 रन ही बना सकी। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज़्यादा 88 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। जवाब में भारत के लिए रवि बिश्नोई ने चार विकेट लेकर बांग्लादेश का स्कोर 102/6 कर दिया। हालांकि, वर्षा बाधित मैच में कप्तान अकबर अली (43*) ने बांग्लादेश को तीन विकेट से जीत दिला दी।