Page Loader
एशिया कप में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं रविंद्र जडेजा, जानिए उनके आंकड़े
रविंद्र जडेजा एशिया कप के वनडे प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया कप में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं रविंद्र जडेजा, जानिए उनके आंकड़े

Aug 06, 2023
09:04 pm

क्या है खबर?

ऐतिहासिक एशिया कप 2023 आगामी 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लंबे समय से विरोधियों के लिए चुनौती बने हुए हैं। आगामी टूर्नामेंट में भी जडेजा विरोधी टीमों के लिए परेशानी खड़ी करते हुए नजर आ सकते हैं। आइए जडेजा के एशिया कप के दोनों प्रारूपों में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

जडेजा एशिया कप (वनडे) में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 

एशिया कप के वनडे क्रिकेट संस्करण में जडेजा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जडेजा ने अब तक खेले गए 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26.57 की गेंदबाजी औसत और 4.34 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। जडेजा इस प्रारूप में इरफान पठान (22 विकेट) के बाद भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 8 पारियों में 39.25 की औसत और 86.26 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

एशिया कप टी-20 संस्करण में जडेजा का प्रदर्शन 

एशिया कप के टी-20 क्रिकेट संस्करण में जडेजा का प्रदर्शन वनडे के मुकाबले कुछ कमजोर रहा है। जडेजा ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26.50 की गेंदबाजी औसत और 5.88 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 35.00 की औसत और 120.68 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

एशिया में कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन (वनडे) 

एशिया में खेले गए वनडे मैचों में भारतीय ऑलराउंडर ने 91 मैचों में 32.14 की गेंदबाजी औसत और 4.81 की इकॉनमी रेट से 116 विकेट लिए हैं। एशिया में उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। 34 साल के जडेजा ने बल्लेबाजी में 30.21 की औसत और 78.96 की स्ट्राइक रेट से 1,239 रन बनाए हैं। 61* के उच्चम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 4 अर्धशतक भी जमाए हैं।

रिपोर्ट

जडेजा के वनडे करियर पर एक नजर 

जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 177 वनडे मैचों में 37.27 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 194 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने 121 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.82 की औसत और 84.82 की स्ट्राइक रेट से 2,560 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं।