न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को लगा झटका, टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए हार्दिक पंड्या
न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम को पांचवें टी-20 से पहले बड़ा झटका लगा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं। पिछले लंबे वक्त से पीठ की चोट से जूझ रहे पंड्या इसी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
NCA में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे पंड्या
पंड्या फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया को पूरा करेंगे और इसके बाद ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पंड्या हाल ही में अपनी चोट को लेकर स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स एलिबोन से समीक्षा करने लंदन गए थे। इस दौरान नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड फिजियो आशीष कौशिक भी पंड्या के साथ थे। माना जा रहा है कि अब पंड्या मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए थे हार्दिक पंड्या
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेली गई टी-20 सीरीज़ में चोटिल हुए थे। अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में पंड्या दो ओवर ही गेंदबाज़ी कर सके थे। पंड्या को पीठ दर्द की शिकायत हुई थी। इसी कारण वह पिछले चार महीने से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। माना जा रहा था कि पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशल करियर
2016 में भारत के लिए इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले हार्दिक पंड्या के नाम टेस्ट क्रिकेट के 11 मैचों में 31.29 की औसत से 532 रन और 17 विकेट हैं। टेस्ट में पंड्या के नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं। वनडे के 54 मैचों में पंड्या के नाम 29.91 की औसत से 957 रन और 54 विकेट हैं। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकटे के 40 मैचों में पंड्या ने 38 विकेट और 310 रन अपने नाम किए हैं।
इसी महीने न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा भारत
बता दें कि टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 29 फरवरी-04 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।