तीसरे टी-20 में वेस्ट इंडीज़ को 6 विकेट से हराकर भारत ने 3-0 से जीती सीरीज़
भारत ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज़ को 6 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 181 रन बनायें थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत के लिए धवन ने 92 रन बनाएं, उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
ये रहे भारत की जीत के हीरो
182 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, कप्तान रोहित (4) और राहुल (17) रन बनाकर जल्द पवेलियन लौट गए थे। लेकिन 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये ऋषभ पंत (58) ने शिखर धवन (92) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी कर भारत को आसानी से जीत दिला दी। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये।
कमज़ोर गेंदबाज़ी रही विंडीज़ की हार की वजह
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 20 ओवरों में 3 विकेट पर 181 रन बनायें थे। विंडीज़ के लिए निकोलस पूरन (53) और डैरन ब्रावो (43) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 87 रनों की साझेदारी की। पावर प्ले में 2 विकेट चटकाने के बाद भी विंडीज़ के गेंदबाज़ बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना सके, उनकी अनुभवहीन गेंदबाज़ी एक बार फिर हार की वजह बनी।
एक नज़र रिकॉर्ड पर
बतौर कप्तान रोहित की ये 12 टी-20 मैचों में 11वीं जीत है। भारत (3) टी-20 में 3-0 से सर्वाधिक बार क्लीन स्वीप करने वाली दूसरी टीम बन गई है, सबसे ज़्यादा क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान (5) के नाम है। भारत ने तीन मैचों की कुल 9 टी-20 सीरीज़ खेली है, जिसमें सभी टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैचों में जीत हासिल की है। 2016 वर्ल्ड टी-20 जीतने के बाद एशिया में वेस्ट इंडीज़ की ये लगातार नौवीं हार है।
युवा ऋषभ पंत का पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक
तीसरे टी-20 मैच में अर्धशतक लगाकर ऋषभ पंत (21 साल 38 दिन) में भारत के लिए टी-20 में अर्धशतक बनाने वाले दू़सरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में पहला स्थान रोहित शर्मा (20 साल 143 दिन) के नाम है।