Page Loader
पहले टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को दी पांच विकेट से मात

पहले टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को दी पांच विकेट से मात

Nov 05, 2018
04:41 pm

क्या है खबर?

भारत ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाज़ पहले ओवर से ही विंडीज़ के बल्लेबाज़ों पर हावी रहे। वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 109 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन कार्तिक के नाबाद 31 रनों के बदौलत भारत ने 5 विकेट खो कर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

डेब्यू

खलील, क्रुणाल और थॉमस के लिए खास रहा पहला टी-20

भारत के लिए पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। खलील ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन देकर एक विकेट लिया। क्रुणाल ने पहले 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया और फिर 9 गेंद में ताबड़तोड़ 21 रन भी बनाएं। विंडीज़ के ओशेन थॉमस ने भी डेब्यू मैच में सभी को प्रभावित किया, उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

प्रदर्शन

भारतीय स्पिनर्स के आगे बेबस नज़र आये विंडीज़ के बल्लेबाज़

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय स्पिनर्स के आगे पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। भारत की शानदार गेंदबाज़ी के आगे विंडीज़ के पांच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने मिलकर 8 ओवर में 28 रन देकर चार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।

जानकारी

पहली बार धोनी के बिना घर में टी-20 खेला भारत

2006 से लेकर अब तक पहली बार एम एस धोनी के बिना घर में भारतीय टीम ने टी-20 मैच खेला। इससे पहले भारतीय टीम ने घर में कुल 31 टी-20 मैच खेले। इन सभी मैचों में धोनी भारतीय टीम का हिस्सा थे।