भारत बनाम वेस्ट इंडीज़- पांचवे वनडे में भारत की बड़ी जीत, सीरीज़ पर 3-1 से कब्ज़ा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें वनडे मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज़ को भी 3-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज़ की पूरी टीम महज 31.5 ओवरों में 104 रन पर ही सिमट गई थी, जिसके जवाब में भारत ने एक विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
जीत के हीरो
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने आए विंडीज़ के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों का सामना ज़्यादा देर नहीं कर पाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं बुमराह-खलील ने 2-2 और भुवी-कुलदीप को 1-1 विकेट मिला। इसके बाद रोहित शर्मा ने नाबाद (63) और विराट कोहली ने नाबाद (33) रनों की पारी खेल कर भारत को जीत दिला दी। जडेजा की शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ् द मैच का खिताब मिला।
भारतीय गेंदबाज़ी के आगे विंडीज़ के बल्लेबाज़ हुए पस्त
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 31.5 ओवर में 104 रन बनाकर ही ऑल आउट गई। वनडे में भारत के सामने ये उनका न्यूनतम स्कोर है, इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 121 था, जो उन्होंने पोर्ट ऑफ् स्पेन में बनाया था। भारत की शानदार गेंदबाज़ी के आगे विंडीज़ के आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान होल्डर ने सबसे अधिक 25 रन बनाए।
रिकॉर्ड पर एक नज़र
वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने 4000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले ये दोनों विश्व के 12वें और भारत के छठे पेयर हैं। रोहित शर्मा ने अपनी 63 रनों की नाबाद पारी में 4 छक्के लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए। रोहित शर्मा ने वनडे की 187 पारियों की 8,387 गेंदों में ये कीर्तिमान अपने नाम किया।