तीसरा टी-20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, सीरीज हुई 1-1 से बराबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम को 10 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और पहले मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन से जीता था। तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को सिर्फ 85 रन का लक्ष्य दिया था।
मैच का लेखा-जोखा
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और दक्षिण अफ्रीका की कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई। 17.1 ओवर में पूरी टीम पवेलियन में थी। भारत के लिए पूजा वस्त्रकार ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा राधा यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। स्मृति मंधाना (54*) और शफाली वर्मा (27*) ने आसान जीत दिला दी।
पूजा ने किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
पूजा ने 3.1 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने मैरिजान कप्प (10), एनेके बॉश (17), नादिन डी क्लार्क (0) और एलिज मारी मार्क्स (7) को अपना शिकार बनाया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी किसी भी भारतीय महिला गेंदबाज द्वारा टी-20 क्रिकेट में किया गया यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने अब तक 66 टी-20 मैच खेले हैं और 20.73 की औसत से 53 विकेट लिए हैं।
ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय गेंदबाज बनी पूजा
पूजा झूलन गोस्वामी के बाद सिर्फ दूसरी भारतीय महिला गेंदबाज बनी हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए हैं। झूलन ने भारत के लिए 68 टी-20 मैच खेले थे और उन्होंने इस दौरान 21.94 की औसत और 5.45 की इकॉनमी रेट से 56 विकेट अपने नाम किए थे। भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए हैं। उन्होंने 112 मैच में 19.42 की औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं।
मंधाना का धमाकेदार फॉर्म जारी
मंधाना सभी प्रारूप में कमाल कर रही हैं। उन्होंने पहले वनडे में 127 गेंद में 117 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में भी उनका बल्ला गरजा और वह 120 गेंद में 136 रन बनाने में सफल रहीं। तीसरे वनडे में वह 83 गेंद में 90 रन बनाकर आउट हुईं। एकमात्र टेस्ट में उन्होंने 149 रन जड़े। पहले टी-20 में उन्होंने 30 गेंद में 46 रन बनाए थे। तीसरे मुकाबले में उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए 54* रन बनाए।
मंधाना ने जड़ा टी-20 करियर का 24वां अर्धशतक
मंधाना के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 24वां अर्धशतक रहा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अब तक 137 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान लगभग 29 की औसत से 3,320 रन बनाए हैं। मंधाना ने मैच में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 135 की रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंधाना 19 मैच की 17 पारियों में 29 की औसत से 406 रन बना चुकी हैं।