महिला टी-20 विश्व कप 2024: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली जीत मिली है। उसने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह पहली जीत है। इससे पहले उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105/8 का स्कोर बनाया था।
जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
आइए मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच में क्या हुआ?
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया। अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
जवाब में भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना (10) के रूप में लगा। इसके बाद शफाली वर्मा (32) और जेमिमा रोड्रिग्स (23) ने पारी संभाली, लेकिन फिर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं।
हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम की सभी गेंदबाजों का मुकाबले में प्रदर्शन अच्छा रहा। अरुंधति ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 4.80 की रही।
श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 12 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3 की रही।
रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना को 1-1 सफलता मिली।
करियर
अरुंधति ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
अरुंधति ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में भी इस खिलाड़ी ने अच्छी गेंदबाजी की थी और 28 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
अब तक इस तेज गेंदबाज ने 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी के नाम अब 8 विकेट है। पाकिस्तान के खिलाफ 2 विश्व कप मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 4 विकेट लिए हैं।
पहला
पहला मैच में भारतीय टीम को मिली थी हार
इस विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 58 रन से हार गई थी।
रनों के मामले में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ी हार थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 102 रन ही बना पाई। कीवी टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे बड़ी पारी (57) खेली थी।