महिला एशिया कप 2024: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिला एशिया कप 2024 के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने एशिया कप 2024 में शानदार आगाज किया है।
पूरे मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा, पाकिस्तान कहीं भी भारतीय टीम को चुनौती नहीं दे पाई।
ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और 61 रन तक 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जवाब में स्मृति मंधाना (45) और शफाली वर्मा (40) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम को जीत मिल गई।
गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदान प्रदर्शन
भारतीय टीम के लिए दीप्ति ने 4 ओवर में 20 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी इकॉनमी 5 की रही।
उन्होंने निदा डार (8), तूबा हसन (22) और नशरा संधू (0) को आउट किया।
उनके अलावा रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
श्रेयंका पाटिल ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके।
अर्धशतक
मंधाना ने खेली शानदार पारी
मंधाना ने मैच में 31 गेंद का सामना किया और 45 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 145.16 की रही।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 25वें अर्धशतक से सिर्फ 5 रन दूर थी, तभी सैयदा अरूब शाह की गेंद पर वह कैच आउट हो गईं।
पहले विकेट के लिए मंधाना ने शफाली के साथ 85 रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान के गेंदबाजों को इन दोनों बल्लेबाजों ने कोई मौका ही नहीं दिया।
रिकॉर्ड
एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी बनी शफाली
शफाली अब महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाजी बन गईं हैं। उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में अब तक 7 छक्के निकले हैं।
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रुमेली धर और चमारी अटापट्टू हैं। दोनों ने इस टूर्नामेंट में 6-6 छक्के लगाए हैं।
ऋचा घोष और मंधाना इस सूची में 5-5 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। शीर्ष खिलाड़ियों में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं है।
उपलब्धि
निदा डार ने हासिल की ये उपलब्धि
पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान निदा डार 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली पहली पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी बनी हैं।
वह सबसे ज्यादा टी-20 अंतरारष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में छठे स्थान पर हैं।
उनसे ज्यादा मुकाबले एलिस पेरी (154), एलिसा हीली (156), डैनी व्याट (160), सूजी बेट्स (162) और हरमनप्रीत (170) ने खेले हैं।
डार के अलावा सिर्फ बिस्माह मारूफ (140), जावेरिया खान (112) और सना मीर (106) ने पाकिस्तान के लिए 100 से ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं।
जानकारी
दीप्ति ने पूरे किए 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट
दीप्ति ने अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं। उनके टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट और वनडे में 106 विकेट हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 124 विकेट हो गए हैं। टी-20 में दीप्ति ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।