महिला टी-20 विश्व कप 2023: आयरलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड टीम से हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका में खेले रहे मुकाबले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया है। भारत के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे जीत हासिल करनी जरूरी है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह। आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: माई हंटर, गेबी लेविस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लोरा डेलनी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में केवल एक बार भिड़े हैं भारत और आयरलैंड
भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक केवल एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है। दोनों टीमें 2018 के महिला टी-20 विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं, भारत ने 52 रनों से मुकाबला जीता था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145/6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड 93/8 रन ही बना सकी थी। भारत ने अपने पिछले पांच में तीन मैच जीते हैं, दूसरी ओर आयरलैंड ने पिछले चार मैच हारे हैं।
इन खिलाड़ियों पर टिकी होगी नजरें
ऋचा घोष ने पिछले 5 मैचों में 150.87 की औसत से 172 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने पिछले 9 मैचों में 36.66 की औसत से 220 रन बनाए हैं। आयरलैंड की ओर से लेविस और प्रेंडरगास्ट ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 353 और 297 रन बनाए हैं। दीप्ति शर्मा ने पिछले 10 मैचों में 7.25 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। लोरा डेलनी ने पिछले 10 मैचों में 7.12 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
अंक तालिका में भारत और आयरलैंड की स्थिति
भारत की सेमीफाइनल की राह इस मुकाबले पर टिकी है। मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ग्रुप-B में शामिल भारतीय टीम 4 अंक और +0.205 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 हारा है। आयरलैंड लगातार 3 मैच हारकर पहले ही बाहर हो चुकी है और उसके लिए परिणाम के लिहाज से मुकाबले का कोई महत्व नहीं है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हरमनप्रीत (2,993) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन पूरे करने के करीब हैं, वह ऐसा करने वाली विश्व की चौथी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी। हरमनप्रीत (149) मैदान में उतरने के साथ ही 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बना जाएंगी। डेलनी (944) इस फॉर्मेट में अपने 1,000 रन पूरे करने के करीब है। स्मृति मंधाना (360) टी-20 विश्व कप मैचों में एलिसा पेरी (362) को पीछे छोड़ने से केवल तीन रन दूर हैं।