महिला क्रिकेट, भारत बनाम इंग्लैंड: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच गुरुवार (14 दिसंबर) से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
हाल ही में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली गई थी। उसे मेहमान टीम इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था।
आइए इस टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
भारतीय महिलाओं ने 9 साल से नहीं जीता कोई टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने पिछले 9 वर्षों से अधिक समय से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।
इंग्लैंड के मुकाबले काफी कम टेस्ट मैच खेलने से भारतीय खिलाड़ी असहज महसूस कर सकते हैं।
टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है, लेकिन अहम यही रहेगा कि मैच में कौन कैसा खेलता है।
संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
रिपोर्ट
भारत के सामने टेस्ट में भी कड़ी चुनौती पेश करेगी इंग्लैंड महिला टीम
इंग्लैंड टी-20 जीत के बाद अपने गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ियों के साथ टेस्ट प्रारूप में भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी।
इंग्लैंड अपने आक्रामक खेल के जरिए भारत पर दबाव बनाने का प्रयास करेगा। स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन का प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए काफी अहम रहेगा।
संभावित एकादश: टैमी ब्यूमोंट, एलिस कैप्सी, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर ब्रंट, सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें 15 बार टेस्ट क्रिकेट में आपस में भिड़ी हैं।
इनमें से इंग्लैंड ने सिर्फ 1 मैच जीता है और भारत को 2 में जीत मिली है। इनके अलावा 12 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
विशेष रूप से पिछले 3 टेस्ट भिड़ंत में से 2 में भारत जीता है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है।
दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में ब्रिस्टल टेस्ट में आपस में भिड़ी थी, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।
स्मृति मंधाना ने 4 टेस्ट मैचों में 325 रन बनाए हैं। हीथर नाइट ने 10 मैचों में 750 रन बनाए हैं।
हरमनप्रीत कौर ने 3 टेस्ट मैचों में 9 विकेट लिए हैं। एक्लेस्टोन ने 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एमी जोंस।
बल्लेबाज: डेनिएल व्याट, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना और सोफिया डंकले (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: हीथर नाइट (उपकप्तान) और दीप्ति शर्मा।
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, केट क्रॉस और रेणुका सिंह।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच यह मैच 14 दिसंबर (गुरुवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।