इकलौता टेस्ट: भारत ने मैच पर मजबूत की पकड़, जानिए कैसा रहा दूसरे दिन का खेल
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ नवी मुंबई में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत की है।
मेजबान टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में 186/6 का स्कोर बना लिया है और अपनी कुल बढ़त को 478 रन पर पहुंचा दिया है।
बता दें कि भारत के 428 रन के जवाब में इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में महज 136 रन पर ही सिमट गई थी।
भारत
दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑल आउट हुई भारतीय टीम
पहले दिन के स्कोर (410/7) से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को 421 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा के रूप में 8वां झटका लगा।
इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 104.3 ओवर में ऑलआउट हुई। भारत की ओर से दीप्ति ने 67 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड से लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा कैट क्रॉस और चार्ली डीन को 1-1 सफलता मिली।
दीप्ति
दीप्ति ने बल्लेबाजी में बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आई दीप्ति ने 113 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस बीच उन्होंने स्नेह राणा के साथ मिलकर 92 रन की साझेदारी भी की।
अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।
यह दीप्ती के टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ पारी रही। बेल ने उनका विकेट चटकाया।
उन्होंने अब तक खेले मात्र 3 टेस्ट मुकाबलों की 5 पारियों में 73 की औसत से 219 रन बनाए।
इंग्लैंड
भारतीय स्पिनरों के सामने सस्ते में सिमटी इंग्लिश टीम
बड़े स्कोर के जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने निराश किया और भारतीय स्पिनरों के सामने निरंतर अपने विकेट गंवाए।
इंग्लैंड से अनुभवी बल्लेबाज नेट साइवर-ब्रंट ने अर्धशतक (59) लगाकर संघर्ष किया। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
भारत से दीप्ति ने 5 विकेट चटकाए, जबकि स्नेह ने 2 विकेट अपने नाम किए।
इनके अलावा तेज गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
दीप्ति
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला बनी दीप्ति
दीप्ति इंग्लिश टीम के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला गेंदबाज बनी हैं।
इस टीम के विरुद्ध उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ नीतू डेविड (8/53) ने साल 1995 में किया है। दीप्ति अब उन चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हो गई हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
भारतीय गेंदबाजों में नीतू और दीप्ति के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पूर्णिमा राव (1 बार) और झूलन गोस्वामी (3 बार) 5 विकेट हॉल ले चुकी हैं।
जानकारी
दीप्ति ने हासिल की यह उपलब्धि
दीप्ति टेस्ट की एक पारी में अर्धशतक के साथ-साथ 5 विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बनी। शुभांगी कुलकर्णी 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र अन्य भारतीय हैं।
दूसरी पारी
भारत ने दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर गंवाए विकेट
भारत की दूसरी पारी में शफाली (33) और स्मृति मंधाना (26) ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।
इसके बाद भारत ने निरंतर अपने विकेट खोए और एक समय टीम का स्कोर 133/6 हो गया।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच हरमनप्रीत कौर (44*) और वस्त्राकर (17*) ने 7वें विकेट लिए उपयोगी साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।
इंग्लैंड से डीन ने 4 विकेट अपने नाम किए।