महिला क्रिकेट, तीसरा टी-20: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (10 दिसंबर) खेला जा रहा है।
मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लिश टीम ने 38 रन से जीता।
साथ ही दूसरे मैच में भारत को 4 विकेट से हार का मिली। ऐसे में सीरीज गंवा चुकी भारतीय महिलाओं की नजर क्लीन स्वीप से बचने पर होगी।
टीम
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अमनजोत कौर, रेणुका ठाकुर सिंह, साइका इशाक।
इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन- सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, ऐलिस कैप्सी, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, माहिका गौर।
आंकड़े
भारत-इंग्लैंड महिला टी-20 मैचों के आंकड़े
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 29 बार आमना-सामना हुआ है।
इसमें भारतीय टीम 7 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने 22 मैच जीतकर बड़ी बढ़त बना रखी है।
इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में भारत का उच्चतम स्कोर 198 रन का है और न्यूनतम स्कोर 80 रन का है।
पहले 2 मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम की आज लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
पिच
बल्लेबाजों को पिच से मिलेगी मदद
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर सपाट होती है और बल्लेबाजी की लिए मुफीद मानी जाती है, ऐसे में यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है।
यहां टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली पारी का औसत स्कोर 185 रन और दूसरी पारी का 174 रन है।
इस मैदान पर 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं।