Page Loader
महिला टेस्ट: पहले दिन 400+ रन बनाने वाली दूसरी टीम बनी भारत, ऐसा रहा पहला दिन
भारतीय टीम ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित किया (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

महिला टेस्ट: पहले दिन 400+ रन बनाने वाली दूसरी टीम बनी भारत, ऐसा रहा पहला दिन

Dec 14, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 410 रन बनाए। स्टंप के समय दीप्ति शर्मा 60 रन पर और पूजा वस्त्रकर 4 रन बनाकर नाबाद लौटीं। आइए पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पहले दिन भारतीय महिलाओं ने जमकर कूटे रन 

पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन कूटे। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 47 रन तक आते-आते दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। स्मृति मंधाना (17) और शफाली वर्मा (19) कमाल नहीं दिखा पाईं। तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिगेज और शुभा सतीश ने 146 गेंदों में 115 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) और यास्तिका भाटिया ने 146 गेंदों में 116 रन जोड़े।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत महिला टेस्ट मैच के एक ही दिन में 400 से अधिक रन बनाने वाली इतिहास की दूसरी टीम बन गई है। इससे पूर्व इंग्लैंड (431/4 रन बनाम न्यूजीलैंड, 1935) भी एक बार ऐसा कर चुकी है।

रिपोर्ट

डेब्यू मैच में शुभा की शानदार पारी 

शीर्ष क्रम की बल्लेबाज शुभा ने अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित किया। उन्होंने 90.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 69 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 दर्शनीय चौके भी जमाए। शुभा ने डेब्यू टेस्ट मैच में 50 + की पारी खेलने वाली 12वीं भारतीय महिला बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा शुभा सतीश महिला टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी।

रिपोर्ट

रोड्रिगेज ने भी डेब्यू मैच को बनाया यादगार 

शुभा के अलावा अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रही रोड्रिगेज ने भी पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाते हुए अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 68.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 68 रन बनाए। रोड्रिगेज से पहले डेब्यू मैच में स्नेह राणा (80), चंद्रकांत कौल (75), शांता रंगास्वामी (74), संध्या अग्रवाल (71), शोभा पंडित (69), गार्गी बनर्जी (63), मिनोती देसाई (54), दीप्ति शर्मा (54), संगीता दबीर (52), मंधाना (51) और शुभा (69) ने भी अर्धशतक जमाए थे।

रिपोर्ट

यास्तिका ने जमाया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 

अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रही विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने अपनी बल्लेबाजी क्लास का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 75.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में पारी में 10 चौके और 1 छक्का भी जमाया। यह उनके महिला टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला ही अर्धशतक रहा। वह अब तक भारत की ओर से 22 वनडे और 18 टी-20 मैच खेल चुकी हैं।

रिपोर्ट

दीप्ति ने जमाया तीसरा टेस्ट अर्धशतक 

अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति ने भी पहली पारी में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर से अग्रसर किया। उन्होंने 63.16 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में पारी में 9 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके महिला टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। वह अब तक भारत की ओर से 3 मैचों में 212 रन बना चुकी हैं।