महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने भारत को दूसरे टी-20 में हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शनिवार रात मुंबई में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को मुंबई में ही खेला जाएगा। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 80 रन बनाए। टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लिश टीम ने 11.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 82 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से एलिस केप्सी ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी इंग्लैंड टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। टीम को पहला झटका 18 के स्कोर पर सोफिया डंकले (9) के रूप में लगा। इसके बाद 19 के स्कोर पर डेनी व्हायट (0) भी आउट हो गईं। इसके बाद नेट साइवर ब्रंट (16) और केप्सी ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों में 42 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
निराशाजनक रही भारत की बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया। आलम ये रहा कि टीम की 10 खिलाड़ी तो दहाई का आकंड़ा तक नहीं छू सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर (9), शफाली वर्मा (0), दीप्ति (0) और ऋचा घोष (4) ने निराश किया। रोड्रिगेज के बाद दूसरा उच्चतम स्कोर स्मृति मंधाना का रहा जिन्होंने 10 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (17) दूसरे विकेट के लिए रोड्रिगेज और मंधाना के बीच हुई।
भारत ने बनाया टी-20 में अपना तीसरा न्यूनतम स्कोर
भारतीय महिला टीम ने शनिवार को अपना इस प्रारूप में तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का न्यूनतम स्कोर 62 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011) का है। दूसरा न्यूनतम स्कोर 70 रन (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019) का है।
दीप्ति ने खेला 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
ऑलराउंडर दीप्ति ने शनिवार को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मुकाबला है। वह 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई। भारत की ओर से सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर हरमनप्रीत हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 157 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस सूची में दूसरे पर सलामी बल्लेबाज मंधाना (124) का कब्जा है।