महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराया, सेमीफाइनल में पुहंचना मुश्किल
महिला टी-20 विश्व कप 2024 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 9 रन से हरा दिया है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 142/9 का स्कोर ही बना पाईं। ऐसे में आइए मुकाबले और मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
भारत को पाकिस्तान पर रहना होगा निर्भर
अब हरमनप्रीत कौर की टीम चाहेगी कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को आखिरी लीग मुकाबले में हरा दे। अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाती है तो कम से कम मार्जिन से हारें। ऐसे में नेट रन रेट के हिसाब से भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद रहेगी। बता दें कि भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
मैच का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया महिला ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। एक समय उनके 2 बल्लेबाज 17 रन पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ग्रेस हैरिस (40), एलिस पेरी (32) और ताहलिया मैकग्रा (32) की पारियों के दम पर टीम 151 रन बनाने में सफल रहीं। भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कप्तान हरमनप्रीत (54) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।
पूजा वस्त्राकर ने पूरे किए 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट
पूजा वस्त्राकर ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 72 मुकाबले खेले हैं। इसकी 66 पारियों में 21.41 की औसत से 58 विकेट लेने में सफल रही हैं। उनके नाम दो 4 विकेट हॉल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 का रहा है। टेस्ट में इस खिलाड़ी के नाम 15 और वनडे में 27 विकेट है।
भारतीय टीम की गेंदबाजों का रहा अच्छा प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन मैच में अच्छा रहा। रेणुका ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन खर्च करते हुए 6 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल के खाते में 1 विकेट आया। दीप्ति ने 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। राधा यादव ने 2 ओवर में 14 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। वस्त्राकर ने 3 ओवर में 22 रन खर्च किए।
हरमनप्रीत ने जड़ा 14वां अर्धशतक
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 47 गेंदों का सामना किया और 54 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 114.89 की रही। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक रहा। इसी के साथ हरमनप्रीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक (4) जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने सूजी बेट्स और हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 अर्धशतक लगाए थे।