
इकलौता टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पारी सस्ते में सिमटी, भारतीय टीम के नाम रहा पहला दिन
क्या है खबर?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 219 रन पर ही सिमट गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम ने 1 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं।
स्टम्प्स के समय स्मृति मंधाना (43*) और स्नेह राणा (4*) क्रीज पर मौजूद हैं।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहला सत्र
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 4 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। कंगारू टीम से पारी की शुरुआत करने आई फोएबे लिचफील्ड दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हो गई।
अगली बल्लेबाज एलिसे पेरी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और महज 4 रन बनाकर वस्त्राकर की गेंद पर बोल्ड हुई।
पहले सत्र के समापन तक मेहमान टीम का स्कोर 104/4 हो गया। इस बीच ताहलिया मैकग्राथ (50) और बेथ मूनी (40) भी आउट हो गई।
ताहलिया मैक्ग्रात
ताहलिया मैक्ग्राथ ने लगाया अर्धशतक
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आई मैकग्राथ ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया।
वह 56 गेंदों पर 50 रन की पारी खेलकर आउट हुई। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके भी लगाए।
मैकग्राथ ने मूनी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी भी की।
उनकी अब 7 टेस्ट पारियों में 39.00 की औसत के साथ 273 रन हो गए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की पारी 219 पर सिमटी
मूनी के विकेट के पतन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए और पूरी टीम 77.4 में 219 रन बनाकर सिमट गई।
इस बीच कप्तान एलिसा हीली ने 38 रन की पारी खेली। निचलेक्रम में किम गार्थ ने नाबाद 28 रन की पारी खेलकर कुछ संघर्ष दिखाया।
भारत से वस्त्राकर के अलावा स्नेह राणा ने 3 सफलताएं हासिल की।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करने वाली दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट झटके।
पूजा
पूजा वस्त्राकर ने की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज वस्त्राकर ने 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 53 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। यह पहला मौका है, जब उन्होंने किसी टेस्ट पारी में 4 विकेट लिए चटकाए हैं।
24 वर्षीय इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के 3 टेस्ट में 17.69 की औसत के साथ 13 विकेट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उन्होंने अब तक 3 पारियों में 14.37 की औसत से 8 विकेट ले लिए हैं।
साझेदारी
मंधाना और शफाली ने दिलाई जोरदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया को समेटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मंधाना और शफाली की जोड़ी ने दिन के आखिरी सत्र में अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।
पहले दिन के खेल की समाप्ति से कुछ समय पहले शफाली 40 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें जेस जॉनसन ने LBW कर दिया।
इसके बाद राणा और मंधाना ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।