चौथा टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिलाओं को 7 रन से हराया, जानिए जरूरी आंकड़े
क्या है खबर?
ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 7 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त भी बना ली है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज के दूसरे मैच में सुपर ओवर में कंगारूओं के हराकर एकमात्र जीत दर्ज की थी।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 188 रन बनाए।
टीम की ओर से एलिस पेरी ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।
189 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर और एलिना ने दो-दो विकेट लिए।
भारतीय बल्लेबाजी
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
गेंदबाजी के बाद भारत की बल्लेबाजी भी काफी निराशाजनक रही। पारी के तीसरे ही ओवर में 23 के टीम स्कोर पर ओपनर स्मृति मंधाना (16) आउट हो गई।
इसके बाद छठे ओवर में दूसरी ओपनर शफाली वर्मा (20) भी ब्राउन का शिकार बनकर चलती बनीं।
टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए।
उन्होंने 153.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में छह चौके और एक छक्का भी जमाया।
एलिसे पेरी
एलिस ने जमाया टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक
एलिस ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस बड़े मुकाबले में सीरीज का दूसरा अर्धशतक जमा दिया।
उन्होंने 171.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रन ठोक दिए।
इस आतिशी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के जमाते हुए विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए।
एलिस इस सीरीज की दो पारियों में 147 की औसत के साथ 147 रन बना चुकी हैं।
भारत गेंदबाजी
औसत रही भारत की गेंदबाजी
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा। सभी गेंदबाजों ने सात से ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए।
दीप्ति शर्मा ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर दो विकेट लिए।
राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया।
अंजली ने 10.80 की इकॉनमी से चार ओवर में 41 रन लुटाए और खाली हाथ रहीं।
रेणुका ने 10.20 की इकॉनमी से चार ओवर में 43 रन लुटाए।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
शफाली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का ये 50वां मुकाबला रहा। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वीं भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
हरमनप्रीत महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,800 रनों का आंकड़ा पार करने वाली विश्व की पांचवीं महिला खिलाड़ी बनीं।
एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया की ओर से महिला क्रिकेट में 2,300 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं।
कंगारू टीम की ओर से मेग लैनिंग सबसे ज्यादा रन (3,211) बनाने वाली बल्लेबाज हैं।