महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा भारत
महिला टी-20 विश्व कप शुरू होने में काफी कम समय बचा है। टूर्नामेंट के मद्देनजर टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। इसी के तहत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की है। इस दौरे के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे। आइये जानते हैं दौरे से जुड़ी अधिक जानकारी।
महिला टी-20 विश्व कप 2023 से पूर्व बेहतर तैयारी का मौका
सीरीज नौ दिसंबर से शुरू होगी और इसके शुरुआती दो मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुंबई का ब्रेबॉर्न स्टेडियम शेष तीन मुकाबलों की मेजबानी करेगा। दोनों टीमों ने हाल के महीनों में कुछ गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेली है और आगामी सीरीज में भी दोनों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है। बीते कुछ वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बड़ी टीमों (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है।
शानदार लय में है भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय शानदार लय में है। पिछले महीने संपन्न हुए महिला टी-20 एशिया कप 2022 में भारत ने खिताबी जीत हासिल की थी। टीम ने अपने खिताबी अभियान के दौरान सिर्फ एक मैच ही गंवाया था। भारत ने रिकॉर्ड सातवीं बार यह प्रतिष्ठित महाद्वीपीय खिताब जीता था। जेमिमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी प्रभावशाली रहा था। यह तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी छाप छोड़ने को बेताब होगी।
ये है सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 9 दिसंबर, डीवाई पाटिल स्टेडियम दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 11 दिसंबर, डीवाई पाटिल स्टेडियम तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 14 दिसंबर, ब्रेबोर्न स्टेडियम चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 17 दिसंबर, ब्रेबोर्न स्टेडियम पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 20 दिसंबर, ब्रेबोर्न स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त के बाद से नहीं खेला है कोई मैच
अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी जीत के बाद से ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब मुकाबले में भारत को हराकर ही स्वर्ण पदक जीता था। बेथ मूनी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं, मेगन शुट्ट टीम की सबसे सफल गेंदबाज थीं। ताहलिया मैकग्रा ने टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया था। भारतीय टीम उस हार का हिसाब भी चुकता करना चाहेगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया महिला और भारतीय महिला टीम के बीच अब तक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 18 मैच जीतने में कामयाब पाई है, वहीं भारत केवल छह मैच ही जीतने में कामयाब रहा है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
महिला टी-20 विश्व कप 2023
महिला टी-20 विश्व कप का आठवां संस्करण 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-A में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है। भारत को ग्रुप-B में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान के साथ रखा गया है।