Page Loader
ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से 5 में से 4 मैच हारी हैं भारतीय महिलाएं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है भारत का प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर/@ICC)

ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से 5 में से 4 मैच हारी हैं भारतीय महिलाएं

Feb 23, 2023
01:52 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। यह छठा मौका होगा जब इन टीमों का आमना-सामना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में होगा। टी-20 विश्व कप में तीसरी बार दोनों टीमें नॉकआउट मैच में भिड़ने वाली हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया का दबदबा ही देखने को मिला है जिन्होंने 5 में से 4 मैच जीते हैं।

प्रदर्शन

नॉकआउट में ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

1997 में पहली बार दोनों टीमें नॉकआउट में भिड़ी थीं। वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को हार मिली थी। 2005 में फाइनल में फिर से भारत हारा और 2017 में भारत ने इकलौती बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। टी-20 विश्व कप में 2010 में सेमीफाइनल और 2020 में फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। आज टी-20 में भी भारतीय टीम नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का क्रम तोड़ना चाहेगी।