वनडे और टी-20 में पिछली चार सीरीज हार चुकी है भारतीय महिला टीम, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना (70) की बदौलत 153/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डेनिएल वॉयट (89*) की पारी की मदद से इंग्लैंड ने 18.4 ओवर्स में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
बता दें भारत को इससे पहले वनडे सीरीज में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
लेखा-जोखा
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक के स्कोर पर पहला और 13 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। मंधाना (70) के अलावा हरमनप्रीत कौर (36) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन (3/35) ने सबसे अधिक विकेट झटके।
जवाब में इंग्लैंड ने भी 20 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, लेकिन वॉयट (89*) और नैटेली सिवर (42) के बीच हुई 112 रनों की साझेदारी ने उन्हें मैच जिताया।
आंकड़े
मंधाना और वॉयट ने लगाए अर्धशतक
भारतीय ओपनर मंधाना ने पहले दो मैचों की असफलता भुलाते हुए इस मैच में 51 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 13वां अर्धशतक था।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओपनर वॉयट ने 56 गेंदों में नाबाद 89 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह वॉयट का आठवां अर्धशतक था।
जानकारी
पिछली चार सीरीज में भारत ने हारे हैं 10 मैच
भारत को इंग्लैंड के अपने दौरे में लगातार दो लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
टी-20 सीरीज से पहले भारत, मिताली राज की कप्तानी में वनडे सीरीज को 1-2 से हार गए थे।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में 4-1 के अंतर से भारत को हराया था।
इन चार सीरीज में भारत ने 10 मैच हारे हैं जबकि सिर्फ चार में जीत हासिल की है।
प्रदर्शन
इंग्लैंड में भारत का खराब प्रदर्शन जारी है
अब तक इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम संघर्ष करती नजर आई है।
इंग्लैंड की धरती पर खेली गई आठ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से भारतीय महिला टीम सात सीरीज हार चुकी है। विशेष रूप से, यह भारत ने इंग्लैंड में लगातार अपनी छठी वनडे सीरीज भी गंवाई है।
इसके अलावा भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड में अपनी लगातार दूसरी टी-20 सीरीज में हारी है।