महिला क्रिकेट: भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, 3-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से कब्जा जमा लिया। यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लैंड में किसी सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच और सीरीज में बने रिकॉर्ड्स पर।
रेणुका ठाकुर ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 169 रन बनाए। टीम की ओर से दीप्ति शर्मा (68) और स्मृति मंधाना (50) ने उल्लेखनीय पारियां खेलीं। 170 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम 43.3 ओवर में 153 रन ही बना सकी। मेजबान टीम की ओर से शार्लेट डीन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा झूलन और राजेश्वरी के खाते में दो-दो विकेट आए।
सीरीज में शानदार रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने तीन पारियों में ही 221 रन जमा दिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना (181, तीन पारी) ने बनाए। इंग्लैंड की ओर से डैनी वायट (116, तीन पारी) ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट रेणुका (8) ने लिए। इंग्लैंड की ओर से केट (7) आगे रहीं।
इंग्लैंड को उसी के घर में हराने वाली भारत तीसरी टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने इंग्लैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप (वनडे) किया है। ऑस्ट्रेलिया तीन बार (1998, 2001 और 2019) और न्यूजीलैंड एक बार (1996) ऐसा कर चुकी है। भारत की महिला टीम ने 23 साल के लंबे समय के बाद इंग्लैंड में कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। हरमनप्रीत 21वीं सदी में इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं।
सीरीज के दौरान बने ये रिकॉर्ड
हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में अपना पांचवां वनडे शतक (143*) जमाया था। ये उनका वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वहीं अब उनके नाम अब 38.18 की औसत से 3,322 रन हो गए हैं। वनडे रन के मामले में वह लिजेल ली (3,315) और सोफी डिवाइन (3,252) से आगे निकल गईं हैं। दूसरे मैच के दौरान भारत ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर (333/5) खड़ा किया था। वनडे में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 358/2 (आयरलैंड, 2017) है।
संन्यास लेने वाली झूलन के गेंदबाजी और बल्लेबाजी आंकड़े
झूलन ने अपने करियर का अंत 284 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 355 विकेट और 1,924 रनों के साथ किया। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 44 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं 204 वनडे में उनके नाम 255 विकेट दर्ज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 68 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। झूलन ने समय-समय पर टीम के लिए बल्ले से भी योगदान दिया है। टेस्ट में उनके नाम 291, वनडे में 1,228 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 405 रन दर्ज हैं।