LOADING...
अगले साल इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत, ECB ने जारी किया कार्यक्रम
अगले साल इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अगले साल इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत, ECB ने जारी किया कार्यक्रम

Jul 24, 2025
03:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल इंग्लैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके लिए मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कार्यक्रम की घोषणा की है। साल 2026 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इसके बाद भारतीय टीम 14 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज में अपनी चुनौती पेश करेगी। आइए इस कार्यक्रम के बारे में जानते हैं।

भारत 

ऐसा है भारत के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम 

पहला टी-20: 1 जुलाई, बैंक होम्स रिवरसाइड, डरहम दूसरा टी-20: 4 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर तीसरा टी-20: 7 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम चौथा टी-20: 9 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल पांचवां टी-20: 11 जुलाई, यूटिलिटा बाउल, साउथैम्प्टन पहला वनडे: 14 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम दूसरा वनडे: 16 जुलाई, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ तीसरा वनडे: 19 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन

जानकारी

अगले साल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा भारत 

भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा। बता दें कि इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है और फिलहाल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है।

मेजबानी 

इन देशों की भी मेजबानी करेगी इंग्लिश टीम 

इंग्लैंड की टीम 4 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध 19 अगस्त से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। ये दोनों सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएंगी। वहीं, इंग्लिश टीम 15 सितंबर से श्रीलंका के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी भी करेगी।

महिला टीम 

भारतीय महिला टीम भी करेगी इंग्लैंड का दौरा 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने इंग्लैंड दौरे पर टी-20 सीरीज और एकमात्र टेस्ट खेलेगी। ECB के कार्यक्रम के मुताबिक, भारतीय टीम 28 मई से सीरीज का पहला टी-20 मैच चेम्सफोर्ड में खेलेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 30 मई को ब्रिस्टल में और तीसरा टी-20 मैच 2 जून को टांटन में खेला जायेगा। आखिर में 10 जुलाई से भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच इकलौता टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा।