फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स: कतर से भिड़ेगा भारत, मुकाबला मिस कर सकते हैं सुनील छेत्री
फीफा विश्व कप 2022 के पहले कवालीफायर मुकाबले में अपने घर में ओमान के खिलाफ 2-1 की हार के बाद अब भारत का सामना अवे मुकाबले में कतर से होगा। कतर AFC एशियन कप का चैंपियन है और 2022 विश्व कप का होस्ट भी। इस कड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी सुुनील छेत्री इस मुकाबले में उतरने के लिए संदेहपूर्ण स्थिति में हैं।
दोहा में ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन सके छेत्री
ओमान से मुकाबले के बाद भारतीय टीम दोहा के लिए रवाना हुई थी और वहां कतर के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम प्रैक्टिस में पसीना बहा रही है। हालांकि, भारतीय कप्तान एक भी ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन सके जिसके बाद उनके इस मैच में खेल पाने की संभावनाएं काफी कम लग रही हैं। हालांकि, कोच इगोर स्टिमाक अंतिम समय तक उन पर निगाहें बनाए रखना चाहेंगे।
मनवीर या बलवंत को मिल सकता है मौका
यदि छेत्री इस मुकाबले को मिस करते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। हालांकि, कोच स्टिमाक के पास बलवंत सिंह और मनवीर सिंह जैसे बढ़िया खिलाड़ी हैं जिन्हें वह छेत्री की जगह मैदान में उतार सकते हैं। बलवंत काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं तो वहीं मनवीर युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों के पास ही गोल दागने की बेहतरीन स्किल है।
भारत को सुधारना होगा दूसरे हाफ का खेल
नए कोच के अंडर देखा गया है कि मैच की शुरुआत शानदार तरीके से करने के बाद टीम दूसरे हाफ में बिखर जाती है। मैच के आखिरी 30 मिनट में भारतीय टीम का डिफेंस काफी गलतियां करता है और खिलाड़ी थके हुए नजर आते हैं। ओमान के खिलाफ भी भारतीय टीम 80 मिनट तक लीड में थी, लेकिन 10 मिनट के अंदर ही 2 गोल खाकर उन्होंने मैच गंवा दिया था।
टीम सिलेक्शन में भी बरतनी होगी सावधानी
स्टिमाक के अंडर मिडफील्ड में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साहाल अब्दुल समाद को 90 मिनट के बाद मैदान में उतारा गया था। लालिन्जुआला छांग्टे को भी आखिरी के कुछ मिनटों के लिए मैदान में भेजा गया था। कतर को टक्कर देनी है तो टीम सिलेक्शन में काफी सावधानी बरतनी होगी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी होगी।
कतर बनाम भारत: टीवी इंफो
कतर बनाम भारत मुकाबला आज रात 10:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स 3 और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।