इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अब अभ्यास मैच खेलना चाहता है भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहती है। 04 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहला भारत दो या फिर कम से कम एक फर्स्ट-क्लास अभ्यास मैच खेलना चाहती है। अभ्यास मैच कराने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अनुग्रह किया गया है।
इंडिया ए से खेलने वाला था भारत
भारत के इंग्लैंड दौरे पर जाने के समय प्लान बनाया गया था कि वे इंडिया ए के खिलाफ दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलेंगे। उस समय इंडिया ए की टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली थी। हालांकि, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड द्वारा लगाई गई पाबंदियों के बीच पुराने प्लान पर अमल कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं, लेकिन 16-17 जुलाई से डरहम में कैंप में इकट्ठा होंगे।
फर्स्ट-क्लास मैच खेलने की इच्छुक है भारतीय टीम
वर्तमान समय में भारतीय टीम आपस में ही दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलने के लिए शेड्यूल है और ECB उसी हिसाब से तैयारी कर रही है। हालांकि, अब भारत को लग रहा है कि आपस में खेलने से प्रतिस्पर्धा कम रहेगी और वे फर्स्ट-क्लास मैच खेलने के इच्छुक हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले कम से कम एक फर्स्ट-क्लास मैच हासिल करने के लिए BCCI हर संभव प्रयास कर रही है।
इस कारण मुश्किल हो रहा है मैच को शेड्यूल कर पाना
ECB द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण काउंटी या लॉयंस टीम के खिलाफ मैच हो पाना मुश्किल लग रहा है। डरहम में टीम के एकजुट होने के बाद से भारतीय दल बॉयो-बबल में चला जाएगा। इसके बाद आवश्यक चीजों के अलावा कहीं और टीम को ले जाने पर खतरा बना रहेगा क्योंकि किसी को भी बबल में घुसने से पहले कुछ दिन खुद को क्वारंटाइन में रखना होगा।
काफी व्यस्त हैं इंग्लैंड की घरेलू टीमें
इसके अलावा जुलाई का महीना इंग्लैंड की घरेलू टीमों के लिए काफी व्यस्त है और कई टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं। यदि एक ही मैच के लिए किसी टीम को बुलाया जाए तो उसके खिलाड़ियों को कम से कम 10 दिन का समय देना पड़ेगा। यदि 22 खिलाड़ी 10 दिन तक अपनी टीमों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी टीम इस दौरान कमजोर हो जाएगी और अहम मौकों पर उन्हें मुश्किल होगी।