भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे: टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें शुरुआती दो वनडे जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। भारतीय टीम चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शे होप, ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, फैबिएन ऐलन, हेडन वाल्श, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।
ऐसा रहा है आमने-सामने मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज में कुल 135 मैचों में आपस में भिड़ चुकी है, जिनमें से भारत ने 66 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम ने 63 वनडे जीते हैं। इसके अलावा दो मैच टाई और चार के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में भारत के खिलाफ सीरीज जीती थी।
रोहित हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 229 वनडे में 48.78 की औसत से 9,270 रन बनाए हैं। वह आखिरी मुकाबले में रनों के मामले में श्रीलंका के अरविन्द डिसिल्वा (9,284) को पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित ने अब तक वनडे करियर में 245 वनडे छक्के लगा लिए हैं और वह 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वेस्टइंडीज ने नवंबर 2002 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। उन्होंने भारत को 4-3 से हराया था। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में पिछली सात वनडे सीरीज जीती हैं।