भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे (प्रिव्यू): जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के दमदार प्रदर्शन की वजह से दूसरा वनडे टाई हो गया था, वहीं पहले वनडे में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी से तेज़ गेंदबाज़ी मजबूत हुई है।
भुवनेश्वर और बुमराह की वापसी से भारतीय टीम हुई और मज़बूत
पहले दो वनडे मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। दोनों ही वनडे मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए थे। भुवनेश्वर और बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत ने दोनों मैचों में वेस्टइंडीज की टीम को 320 से ज्यादा रन बनाने का मौका दिया था। अब भुवनेश्वर और बुमराह की वापसी से पावरप्ले और डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ी में सुधार आने की उम्मीद है।
तीसरे वनडे में दिख सकती है विश्व कप की टीम
2019 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ 16 वनडे और खेलने हैं। ऐसे में कल वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ लगभग वही भारतीय टीम मैदान पर उतर सकती है, जो हम 2019 विश्व कप में देखेंगें। रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान कोहली होंगें टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़। अंबाती रायडू, एम एस धोनी और ऋषभ पंत के ज़िम्मे होगा भारतीय मिडिल ऑर्डर। चहल और कुलदीप के ज़िम्मे होगा स्पिन विभाग। भुवनेश्वर और बुमराह होंगें तेज़ गेंदाबाज़।