भारत बनाम वेस्ट इंडीज़- दूसरा टी-20, संभावित एकादश, सीरीज़ जीत पर रहेंगी भारतीय टीम की नज़रे

दिवाली से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। नवाबों के शहर लखनऊ में जब भारतीय टीम मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के लिए उतरेगी, तब उसका लक्ष्य न सिर्फ इस मैच को जीतना होगा, बल्कि सीरीज़ को अपने नाम करना भी होगा।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी-20 लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जाएगा पहले इस स्टेडियम का नाम एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम था। लेकिन यूपी सरकार ने इसका नाम बदलकर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया।
दूसरे टी-20 मैच में भुवनेशवर कुमार को प्लेयिंफ भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। उमेश यादव की जगह भुवनेशवर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उमेश यादव पहले टी-20 में काफी महंगे साबित हुए थे, उमेश ने अपने कोटे के 4 ओवर में 36 रन दे दिए थे। हालांकि वेस्ट इंडीज़ की टीम पहले टी-20 में सिर्फ 109 रन ही बना सकी थी, लेकिन विंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने उमेश की अच्छी खासी पिटाई का थी।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार वेस्ट इंडीज़- शाय होप, दिनेश रामदीन (विकेट-कीपर), डीएम ब्रावो, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, कीरन पोलार्ड, कारलोस ब्राथवेट (कप्तान), खारी पियरे, फैबियन ऐलेन, ओशैन थॉमस, केमो पॉल