भारत बनाम वेस्टइंडीज़: दूसरे वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम 11
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच बुधवार, 18 दिसंबर को दोपहर 01:30 बजे से वाइज़ैग में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज़ इस सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में दूसरे वनडे में भारत की नज़रें जहां सीरीज़ में बने रहने पर रहेंगी, वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज़ पर कब्जा करना चाहेगी। पढ़िए मैच प्रीव्यू और जानिए बेस्ट ड्रीम इलेवन।
वनडे में में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अबतक इस फॉर्मेट में 131 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 62 और वेस्टइंडीज ने 63 मैच जीते हैं। वहीं दो मैच टाई और चार मैच बेनतीजे रहे।
दूसरे मैच में बड़े बदलाव कर सकती है भारतीय टीम
पहले वनडे में भारत के गेंदबाज़ों ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में दूसरे मैच में विराट सेना बड़े बदलाव कर सकती है। वाइज़ैग में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही पहले वनडे में विकेट लेस रहने वाले कुलदीय यादव की जगह दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है। वाइज़ैंग में भारत तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकता है।
सेम टीम के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज़ की टीम
पहले वनडे में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में वाइज़ैग में वेस्टइंडीज़ सेम टीम के साथ भारत का सामना कर सकती है। सुनील अंब्रीस और लेग स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर चेन्नई में प्रभाव छोड़ने में फेल रहे थे। लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें एक और मौका देना चाहेगा। एक बार फिर वेस्टइंडीज़ चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है। इसका मतलब है कि जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्ज़ारी जोसेफ और शेल्डन कॉटरेल एक्शन में दिखेंगे।
भारत और वेस्टइंडीज़ की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और दीपक चहर। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील अंब्रीस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोशटन चेज, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर, शेल्डन कॉटरेल और अल्ज़ारी जोसेफ।
India vs West Indies Second ODI: Best Dream 11
बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शिमरन हेटमायर। विकेटकीपर- शाई होप (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर- कीरन पोलार्ड और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज़- दीपक चहर, कुलदीप यादव, अल्ज़ारी जोसेफ और शेल्डन कॉटरेल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।