
भारत बनाम वेस्ट इंडीज़- पहला टी-20, संभावित एकादश, जोश से लबरेज़ है युवा भारतीय टीम
क्या है खबर?
भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 4 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है।
इस सीरीज़ में चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
विंडीज़ के खिलाफ टी-20 में चयनकर्ताओं ने कोहली को आराम दिया है।
कोहली की जगह रोहित शर्मा इस युवा टीम का नेतृत्व करेंगे।
वहीं विंडीज़ की टीम में कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों की वापसी हुई है। विडीज़ ने रसेल, रामदीन और डीएम ब्रावो को टीम में शामिल किया है।
बल्लेबाज़
युवा कंधो पर होगी भारतीय मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी युवा कंधो पर दी है।
रविवार को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले टी-20 में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत और क्रुणाल पांड्या के ऊपर हो सकती है।
पहले टी-20 में क्रुणाल पांड्या को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
धोनी की गैर-मौजूदगी में विकेट-कीपिंग की ज़िम्मेदारी ऋषभ पंत पर रहेगी।
वेस्ट इंडीज़
अनुभवहीन गेंदबाज़ी हो सकती है विंडीज़ की समस्या
वनडे और टेस्ट सीरीज़ में बुरी तरह हारने के बाद, अब विंडीज़ को 4 नवंबर से भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है।
भारत दौरे पर विंडीज़ के खराब प्रदर्शन की वजह विंडीज़ की अनुभवहीन गेंदबाज़ी को माना जा रहा है।
टी-20 सीरीज़ में भी विंडीज़ अपने स्टार गेंदबाज़ों (नारेन, बद्री) के बिना ही उतर रहा है।
ऐसे में टी-20 में भी विंडीज़ की अनुभवहीन गेंदबाज़ी उनकी कमज़ोर कड़ी मानी जा रही है।
टी-20
इंडिया बनाम वेस्ट इंडीज़- संभावित एकादश
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
वेस्ट इंडीज़- इविन लुईस, डीएम ब्रावो, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, कीरन पोलार्ड, दिनेश रामदीन (विकेट-कीपर), आंद्रे रसेल, कारलोस ब्राथवेट (कप्तान), खारी पियरे, ओशैन थॉमस, केमो पॉल