भारत बनाम वेस्टइंडीज: चौथे वनडे में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का चौथा मैच आज मुंबई में खेला जाएगा। अभी तक दोनों ने एक-एक मैच में जीत प्राप्त की है, और एक मैच टाई रहा था। तीसरे वनडे में मिली हार ने भारतीय टीम को करारा झटका दिया है, ऐसे मेंं चौथे वनडे में जीत के इरादे से भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज़ में विराट कोहली ज़बरदस्त फॉर्म में हैं, विराट ने तीनों ही मैच में शतक बनाया है।
चौथे वनडे में भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। टीम में ऋषभ पंत की जगह हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव को शामिल किया जा सकता है। जाधव ने वनडे क्रिकेट में अब तक गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे में जाधव मैच फिनिशर के साथ-साथ विकेट टेकिंग गेंदबाज़ भी साबित हुए हैं। जाधव ने वनडे करियर की 46 मैचों में 868 रन और 22 विकेट अपने नाम किये हैं।
तीसरे वनडे में हार के बाद कप्तान कोहली ने चौथे वनडे में केदार जाधव को शामिल करने का इशारा किया था। अगर जाधव टीम में वापसी करते हैं तो ऐसे में ऋषभ पंत को टीम से बाहर बैठना होगा। जानिये क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन टॉप ऑर्डर- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली मिडिल ऑर्डर- अंबाती रायडू, केदार जाधव, एम एस धोनी लोवर ऑर्डर- रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल