Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
तस्वीर- Twitter/@BCCI

भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Feb 06, 2022
01:02 pm

क्या है खबर?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित लिमिटेड ओवर्स के कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार टीम की अगुवाई कर रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

ट्विटर पोस्ट

दीपक हूडा करेंगे वनडे डेब्यू

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली,ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शे होप, ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबिएन ऐलन, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है आमने-सामने मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज में कुल 133 मैचों में आपस में भिड़ चुकी है, जिनमें से भारत ने 64 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम ने 63 वनडे जीते हैं। इसके अलावा दो मैच टाई और चार के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में भारत के खिलाफ सीरीज जीती थी।

विराट कोहली

मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं कोहली

विराट कोहली ने भारत में खेले 98 वनडे मैचों में 60.16 की औसत के साथ 4,994 रन बनाए हैं। वह भारत में 5,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली से पहले यह कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर ने किया है। सचिन ने भारत में खेले 160 वनडे मैचों में 48.11 की औसत के साथ 6,976 रन बनाए हैं। वर्तमान क्रिकेटर्स में रोहित शर्मा (3,618) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

भारतीय अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेलने उतरी है। वे 1000 वनडे खेलने वाली पहली टीम बने हैं। फिलहाल भारत ने 999 में से 518 वनडे मैच जीते हैं। भारत ने 431 मैच गंवाए हैं।