वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और Dream 11
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार, 30 अगस्त को शाम 08:00 बजे से जमैका में खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की नजरें इस मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी। वहीं वेस्टइंडीज हर हाल में इस टेस्ट को जीत कर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगा। पिछले कुछ सालों से टेस्ट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में वो इस मैच में भी जीत की दावेदार है।
हेड-टू-हेड में भारत से काफी आगे है वेस्टइंडीज
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड में भारत से काफी आगे है। दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 99 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 30 टेस्ट वेस्टइंडीज ने जीते हैं। वहीं 21 टेस्ट भारत ने जीते हैं। साथ ही 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
रहकीम कॉर्नवाल को मिल सकता है टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में साढ़े छह फुट लंबे और 140 किलो वजनी रहकीम कॉर्नवाल को टेस्ट अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है। कॉर्नवाल, ऑलराउंडर रोशटन चेज़ के साथ स्पिन विभाग संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान जेसन होल्डर के साथ-साथ शैनन गैब्रियल और कीमर रोच के कंधो पर रहेगी। साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में जॉन कैंपबल और क्रेग ब्राथवेट की जोड़ा पारी की शुरुआत कर सकती है।
सेम टीम के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली
पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में भी चार गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। इसका मतलब है कि ऑलराउंडर आर अश्विन को इस मैच में भी अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिलेगी। साथ ही कप्तान कोहली पिच को देखते हुए एक बार फिर तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में ईशांत शर्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तिकड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है।
जानिए पिच रिपोर्ट
दूसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, चौथे और पांचवे दिन बारिश होने के आसार हैं। पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। लेकिन चौथे और पांचवे दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉन कैंपबल, क्रेग ब्राथवेट, शारमाह ब्रूक्स, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शिमरन हेटमायर, रोशटन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गैब्रियल और कीमर रोच।
India vs West Indies Second test dream 11
6 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, जॉन कैंपबल और डैरेन ब्रावो। 1 विकेटकीपर- ऋषभ पंत। 1 ऑलराउंडर- जेसन होल्डर। 3 गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह, कीमर रोच और शैनन गैब्रियल। टीवी पर यह मैच सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।