भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: इन खिलाड़ियों की आपसी बैटल पर रहेंगी सभी की नजरें
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार, 30 अगस्त को जमैका में खेला जाएगा।
इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने आसानी से वेस्टइंडीज को मात दी थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
इसके साथ ही पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी कुछ खिलाड़ियों के बीच हमें आपसी बैटल भी देखने को मिल सकती है।
#1
जसप्रीत बुमराह बनाम डैरेन ब्रावो
भारत की गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में डैरेन ब्रावो को ही बोल्ड आउट कर टेस्ट के अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
पहले टेस्ट में ब्रावो जहां सिर्फ 20 रन बना सके थे। वहीं बुमराह ने पहले टेस्ट में छह विकेट अपने नाम किए थे।
बुमराह ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ब्रावो को आउट किया था।
लेकिन ब्रावो अब दूसरे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से बुमराह को जरूर जवाब देना चाहेंगे।
#2
चेतेश्वर पुजारा बनाम कीमर रोच
कीमर रोच ने पहले टेस्ट में कुल पांच विकेट अपने नाम किए थे। वहीं पिछले साल रनों का अंबार खड़ा करने वाले पुजारा सिर्फ 27 रन ही बना सके थे।
रोच ने ही पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पुजारा को आउट किया था। ऐसे में पुजारा इस टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से रोच को जरूर जवाब देना चाहेंगे।
यह दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का बैटल देखने लायक होगी।
#3
ईशांत शर्मा बनाम शाई होप
ईशांत शर्मा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेकर जहां अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
वहीं सीमित ओवर में पिछले दो साल में वेस्टइंडीज के लिए ढ़ेरों रन बनाने वाले शाई होप पहले टेस्ट में सिर्फ 26 रन बना सके थे।
पहली पारी में ईशांत ने ही होप को अपने जाल में फंसाकर विकेट के पीछे कैच आउट कराया था।
ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी ईशांत और होप की बैटल देखने लायक होगी।
#4
अजिंक्य रहाणे बनाम शैनन गैब्रियल
पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे।
वहीं शैनन गैब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट में कुल चार विकेट अपने नाम किए थे।
गैब्रियल ने ही पहले टेस्ट की दोनों पारियों में रहाणे को आउट किया था।
दूसरे टेस्ट में भी यह दोनों खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन को कायम रखना चाहेंगे। साथ ही रहाणे पिछले टेस्ट का बदला भी लेना चाहेंगे।
#5
विराट कोहली बनाम रोशटन चेज
मौजूदा वक्त के दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोशटन चेज की गेंद पर अधिकतर फंसते नजर आए हैं।
चेज ने ही पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली को आउट किया था। कोहली दूसरे टेस्ट में जरूर चेज पर पलटवार करना चाहेंगे।
वहीं चेज की नजरे एक बार फिर कोहली को अपने जाल में फंसाने पर रहेंगी।
ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की बैटल भी देखने लायक होगी।