भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टी-20: कोहली-पंत के अर्धशतक से भारत ने दिया 187 का लक्ष्य
ईडन गार्डन में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम से विराट कोहली (52) और ऋषभ पंत (52*) ने अर्धशतक बनाए। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम से रोस्टेन चेज ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/25) लिए। आइए भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने पॉवरप्ले में गंवाया एक विकेट
भारत की खराब शुरुआत रही और दूसरे ओवर में ही ईशान किशन 10 के स्कोर पर आउट हो गए। किशन ने दो रन बनाए और उन्हें शेल्डन कॉट्रेल ने आउट किया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा ने भी रन बनाने जारी रखे। शुरुआती छह ओवर के बाद स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन रहा
कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक
आज के मुकाबले में कोहली शुरुआत से आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरे और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 30वां अर्धशतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही कोहली स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने अपनी पारी में 41 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।वह 14वें ओवर में 106 के स्कोर पर आउट हुए।
पंत और वेंकटेश ने खेली उपयोगी पारी
कोहली के विकेट के पतन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने निरंतर रन बटोरकर 17 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। अंतिम ओवरों में तेजी से खेलते हुए पंत ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। दूसरे छोर से वेंकटेश ने 18 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए।
रोस्टन चेज ने झटके तीन विकेट
पहले टी-20 में दो विकेट झटकने वाले रोस्टन चेज ने आज भी प्रभावित किया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर शीर्षक्रम के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। ऑफ स्पिनर चेज ने रोहित, सूर्यकुमार और विराट को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। इसके अलावा शेल्डन कॉट्रेल और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला। आज के मैच में वेस्टइंडीज ने अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
पोलार्ड ने बनाया ये विशेष रिकॉर्ड
पोलार्ड अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। वहीं 123 वनडे खेल चुके पोलार्ड ने अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है। वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जो वनडे और टी-20 में 100 मैच खेलने के बावजूद टेस्ट नहीं खेल सके हों।