Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
09 फरवरी को खेला जाएगा दूसरा वनडे

भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े

Feb 08, 2022
01:02 pm

क्या है खबर?

पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। सीरीज का दूसरा वनडे 09 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में कैरेबियाई टीम सीरीज में बराबरी करने का प्रयास रखेगी। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

भारत

एक बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया है। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने भी अच्छा योगदान दिया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए थे और अच्छी लय में दिखे हैं। टीम में केएल राहुल वापसी करेंगे। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, ऋषभ (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, दीपक, सुंदर, शार्दुल, सिराज, चहल और कृष्णा।

वेस्टइंडीज

बिना बदलाव के उतर सकती है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में जेसन होल्डर ने अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा बाकी बल्लेबाज भारतीय फिरकी के सामने जूझते हुए नजर आए हैं। लम्बे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले केमार रोच भी महंगे साबित हुए हैं। सीरीज में पिछड़ रही कैरेबियाई टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: किंग, होप (विकेटकीपर), ब्रावो, ब्रूक्स, पूरन, पोलार्ड (कप्तान), होल्डर, एलन, जोसेफ, होसेन और रोच।

राहुल

भारतीय टीम में लौटे राहुल

व्यक्तिगत कारणों से पहले वनडे में नहीं खेल पाने वाले उपकप्तान केएल राहुल टीम में वापस लौटे हैं। वहीं मयंक अग्रवाल ने भी अपना क्वारंटाइन पूरा किया है और दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में पसीना बहाया है। राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को पहले वनडे में मौका मिला था, जिन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 28 रन बनाए थे।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और शाई होप। बल्लेबाज: डेरेन ब्रावो, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान) और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: जेसन होडर और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, केमार रोच और युजवेंद्र चहल। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह वनडे 09 फरवरी (बुधवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

वेस्टइंडीज ने नवंबर 2002 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। उन्होंने भारत को 4-3 से हराया था। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में पिछली छह वनडे सीरीज जीती हैं। भारत ने आखिरी बार 2019 में घरेलू सीरीज जीती थी।