Page Loader
क्या उमरान मलिक को टेस्ट टीम में चुनने का यह सही समय है? जानिए कारण  
उमरान मलिक को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिल सकता है (तस्वीर:ट्विटर/@ICC)

क्या उमरान मलिक को टेस्ट टीम में चुनने का यह सही समय है? जानिए कारण  

Jun 21, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब WTC के तीसरे चक्र का फाइनल मैच जून, 2025 में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जसप्रीत बुमराह भी टीम से बाहर थे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा तेज गेंदबाजों को आजमाने का मौका है और उमरान मलिक इनमें सबसे अच्छे विकल्प हैं।

मौका 

क्यों मिले उमरान को मौका?

अगले चक्र के फाइनल तक तेज गेंदबाज उमेश यादव की उम्र 37 साल और मोहम्मद शमी की उम्र 35 साल की हो जाएगी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उमरान जैसे युवा गेंदबाज को मौका दे सकते हैं। उनकी उम्र भी अभी सिर्फ 23 साल है। वह अपनी तेज गेंदबाजी से टीम के लिए एक्स फेक्टर भी साबित हो सकते हैं। साल 2025 का WTC फाइनल लॉर्डस में खेला जाना है। ऐसे में यह आदर्श समय है जब उमरान को मौका मिले।

पिच

वेस्टइंडीज की पिच करती है तेज गेंदबाजों को मदद

वेस्टइंडीज की पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। वहां गेंद स्विंग होती ही है और गेंदबाज अपनी बाउंसर्स से भी बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं। उमरान जिस तरह के गेंदबाज हैं। उन्हें वेस्टइंडीज की पिच काफी रास आएगी। टीम के पास राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी कोच और कप्तान हैं, जो उमरान को सही दिशा दिखा सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन उन पर भरोसा नहीं जता पाई थी।

टीम

टेस्ट टीम में इन गेंदबाजों को भी मौका देने का सही समय

उमरान के साथ-साथ टेस्ट टीम में मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को भी मौका देने का सही समय है। अर्शदीप इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और वहां वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह जयदेव उनादकट की जगह बेहतर विकल्प होंगे। मुकेश भी घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट लेते आए हैं। ऐसे में उन्हें भी मौका मिल सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन को तेज गेंदबाजी में भविष्य की तरफ देखना होगा और ये खिलाड़ी सबसे अच्छे विकल्प हैं।

करियर

कैसा रहा है उमरान का करियर?

उमरान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 मैच खेले हैं और 12 विकेट अपने नाम किए हैं। लिस्ट- A क्रिकेट में उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं और 15 विकेट झटके हैं। उमरान भारतीय टीम के लिए 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं और 27.30 की औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 8 टी-20 मैच भी खेले हैं और 22.09 की औसत से 11 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी 10.48 की रही है।