
भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20: पूरन के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने दिया 158 का लक्ष्य
क्या है खबर?
ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज से निकोलस पूरन ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान पोलार्ड ने नाबाद 24 रन बनाए।
दूसरी तरफ भारत से अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो विकेट (2/17) अपने नाम किए।
आइए वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में वेस्टइंडीज ने गंवाया एक विकेट
टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और ब्रेंडन किंग मैच के पहले ओवर में आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने पांचवी गेंद पर ही किंग (4) को पवेलियन भेज दिया।
दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स ने पॉवरप्ले का फायदा उठाने का प्रयास किया, जिसमें वह कुछ हद तक सफल भी हुए। शुरुआती छह ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 44/1 रहा।
मध्यक्रम
मध्यक्रम ने किया निराश
ठीक-ठाक शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज की टीम के मध्यक्रम ने निराश किया और निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोए।
पॉवरप्ले में अपनी पारी की अच्छी शुरुआत करने के बाद मेयर्स सातवें ओवर में ही आउट हो गए।
इसके बाद रोस्टन चेज (4), रोवमेन पॉवेल (2) और अकील होसेन (10) सस्ते में सिमट गए।
14 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 94 हो गया।
पूरन
पूरन ने लगाया अर्धशतक
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच निकोलस पूरन ने एक छोर संभाले रखा और अच्छी बल्लेबाजी की।
पूरन ने भारत के खिलाफ अपना दूसरा और अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना छठा अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया।
पारी के 18वें ओवर में पूरन 135 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।
गेंदबाजी
बिश्नोई ने किया प्रभावित
अपना डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने प्रभावित किया और अपने दूसरे ओवर में ही दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट में धकेल दिया। उन्होंने मैच के 11वें ओवर में रोस्टन चेज और रोवमेन पॉवेल के विकेट लिए।
बिश्नोई किफायती भी रहे और अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए।
पॉवरप्ले में तीन ओवर गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।
वहीं हर्षल पटेल ने दो विकेट (2/37) लिए।