
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी-20: शनाका ने लगाया शानदार अर्धशतक, भारत को मिला 147 का लक्ष्य
क्या है खबर?
धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम 146/5 का स्कोर ही बना सकी है। श्रीलंका के लिए दसुन शनाका (74*) ने सबसे अधिक रन बनाए।
भारत के लिए आवेश खान ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए। क्लीन स्वीप पूरा करने के लिए भारत को 148 रन बनाने होंगे।
आइए जानते हैं कैसी रही श्रीलंका की पारी।
पावरप्ले
पावरप्ले में ही श्रीलंका ने गंवाए तीन विकेट
पावरप्ले में श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और टीम ने पहले छह ओवर्स में केवल 18 ही रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी गंवा दिए थे। यह टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका द्वारा पावरप्ले में बनाया गया सबसे कम स्कोर हो गया है।
श्रीलंका ने पारी के पहले ओवर में ही दनुश्का गुनाथिलका के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। चौथे ओवर तक ही टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी।
दिनेश चंदीमल
चंदीमल ने खेली 25 रनों की जुझारू पारी
अनुभवी दिनेश चंदीमल से श्रीलंका को काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने कुछ हद तक विकेट रोकने की कोशिश भी की थी। चंदीमल 27 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलने का बाद आउट हुए।
11 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद उन्होंने चौथे विकेट के लिए 18 और पांचवें विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की थी। चंदीमल ने अपनी पारी में दो चौके लगाए थे।
दसुन शनाका
शनाका ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
श्रीलंका के कप्तान शनाका ने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया। शनाका ने चमिका करुणारत्ने (12*) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 86 रनों की अहम साझेदारी की थी।
शनाका ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। शनाका ने आवेश खान द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 19 रन बनाए थे।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत के लिए आवेश और मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। आवेश ने चार ओवर में 23 रन खर्च करके दो विकेट लिए तो वहीं सिराज ने चार ओवर में 22 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया।
कुलदीप यादव ने भी चार ओवर में केवल 22 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने इसके लिए 32 रन खर्च किए।