
भारत बनाम श्रीलंका: शुभमन गिल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,000 रन पूरे, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 रन बनाते ही भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत की ओर से गिल और ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए।
सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ गिल ने शतक (121 रन) लगाया था।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल का प्रदर्शन
31 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले गिल ने फाइनल से पहले तक खेले 32 वनडे में 1,712 रन बनाए थे।
उन्होंने 18 टेस्ट की 33 पारियों में 32.20 की औसत और 58.97 की स्ट्राइक रेट से 966 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 4 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं।
उन्होंने 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 304 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल की औसत 30.40 की और स्ट्राइक रेट 146.85 की रही।
प्रदर्शन
एशिया कप में गिल का प्रदर्शन
एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ गिल ने 32 गेंदों पर 10 रन बनाए थे।
टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में नेपाल के खिलाफ उन्होंने नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।
सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 58 रन जड़े थे।
साथ ही सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए थे।