भारत बनाम श्रीलंका: रोहित शर्मा ने बताई शार्दुल ठाकुर को बाहर करने की वजह
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में आज (12 सितंबर) भारतीय क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से हो रहा है।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
टॉस के दौरान रोहित ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल की एंट्री हुई है। इस दौरान उन्होंने लगातार 3 दिन खेलने पर भी बात की।
बयान
"चुनौतियों का सामना करना पड़ता है"
टॉस के दौरान रोहित ने कहा, "एक खिलाड़ी और एक टीम के रूप में आपके सामने अलग-अलग चुनौतियां आती हैं। हमने सुनिश्चित किया कि कल रात मैच के बाद हर कोई पूल में उतरे। खिलाड़ी ताजा हैं क्योंकि इन दो मैचों से पहले हमारे पास 5 दिन की छुट्टी थी।"
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "पिछला मैच हमारे लिए अच्छा था। हमने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अच्छी गेंदबाजी करके स्कोर का बचाव करने उतरे।"
बयान
पिच काफी सूखी दिख रही है- रोहित
रोहित ने कहा, "आज एक नया दिन और एक ताजा मैच है। पिच अलग दिख रही है। यह काफी सूखी दिख रही है और कोई घास नहीं है और इसलिए हम शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को लेकर आए हैं। इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है, लेकिन हमारे पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं।"
पाकिस्तान के खिलाफ शार्दुल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। उन्होंने 41 वनडे में 60 विकेट लिए हैं।