भारत बनाम श्रीलंका: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
मंगलवार से भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शुरू हो गई है।
इस सीरीज के ठीक बाद 10 जनवरी से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
टी-20 सीरीज में आराम करने के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल वनडे में वापसी करेंगे।
श्रीलंका टीम दासुन शनाका की कप्तानी में मैदान में उतरेगी।
इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित तो अपनी नियमित कप्तान की भूमिका में लौट आए हैं, लेकिन राहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है।
राहुल की जगह हार्दिक पांड्या को वनडे में उपकप्तान बनाया गया है।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका टीम
वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट (SC) ने टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए दासुन शनाका पर ही भरोसा जताया है।
वनडे सीरीज के लिए कुसल मेंडिस टीम के उपकप्तान होंगे। टी-20 सीरीज में यह जिम्मेदारी वनिंदु हसरंगा को सौंपी गई है।
श्रीलंका वनडे टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, वंनिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा।
वनडे सीरीज कार्यक्रम
10 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। तीसरा वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इस साल भारत में ही ICC वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होगा।
2023 में भारतीय टीम लगभग 35 वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में तैयारी के लिहाज से हर सीरीज और प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा।
जानकारी
कब और कहां देख सकते हैं मैच?
वनडे क्रिकेट सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इन सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकेगा।
हेड-टू-डेड
श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक 162 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।
भारतीय टीम ने 93 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका टीम 57 मैच जीतने में ही कामयाब हो सकी है। इनके अलावा एक मैच टाई रहा और 11 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 51 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 36 में मेजबान टीम जीती है जबकि 12 में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा।