भारत बनाम श्रीलंका: गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में 10 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाना है। गुवाहाटी में अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है जो 21 अक्टूबर, 2018 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इसके बाद से इस मैदान पर कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला गया है। आइए इस मैदान के आंकड़े जानते हैं।
गुवाहाटी में खेले गए हैं कुल तीन अंतरराष्ट्रीय मैच
गुवाहाटी में हुए इकलौते वनडे मैच में भारत ने 323 रनों का लक्ष्य 42.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था। रोहित शर्मा (152*) और विराट कोहली (140) ने भारत के लिए शानदार पारियां खेली थीं। वहीं इस मैदान को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट करने का मौका मिला है जिसमें से एक बारिश के कारण रद्द हुआ है। अन्य दो मैचों में से एक में भारत जीता है और एक में उन्हें हार मिली है।